गिरिडीह: कांग्रेस नेता नरेंद्र सिन्हा की असामयिक मृत्यु पर उनके परिजनों से मिलने गिरिडीह पहुंचे झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने न्यू सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे विपत्ति में भी केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, किट उपलब्ध कराने या विशेष पैकेज देने के मामले में राज्य के प्रति केंद्र का रवैया ठीक नहीं है, केंद्र सरकार ने विशेष पैकेज पर अभी तक सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया है. किसी भी लेवल पर केंद्र से बात करते हैं तो इंतजार करने को कहा जाता है.
मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि झारखंड एक कमजोर राज्य है, यह कई मामले में प्रोडक्शन स्टेट है, लेकिन जीएसटी का संग्रह केंद्र स्तर पर होता है, करों का संग्रह संघीय ढांचे के मुताबिक है, हमसे ज्यादा राजस्व जुटाने के बाद भी उपेक्षा की जाती है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में हमें केंद्र से काफी अपेक्षा है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर खरी नहीं उतर रही है. मंत्री ने कहा कि झारखंड में कोरोना कंट्रोल और रिकवरी रेट संतोषजनक है. वहीं कांग्रेस नेता स्व. नरेंद्र सिन्हा को बीमार होने पर अस्पतालों में एडमिट नहीं लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार इसको गंभीरता से ले रही है, हम लिखित शिकायत ले रहे हैं.