झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: सीमेंट गोदाम में काम के दौरान एक मजदूर की हुई थी मौत, परिजनों को एजेंसी देगी 5 लाख मुआवजा - पांच लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में एक सीमेंट गोदाम में काम करने के दौरान तीन मजदूरों पर रैक का छल्ला गिर गया था, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी. इस घटना के लेकर विधायक के नेतृत्व में सीमेंट एजेंसी के मालिक के साथ बैठक हुई, जिसमें मृतक के परिजनों को मुआवजा और घायलों को इलाज का खर्च देने पर सहमति बनी.

Agency will give compensation to family of dead worker in cement warehouse in giridih
मजदूर की मौत

By

Published : Jan 30, 2021, 2:31 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 6:26 AM IST

गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में लाफार्ज सीमेंट के गोदाम में काम करने के दौरान एक मजदूर पर सीमेंट की बोरी गिर गया था, जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर विधायक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों, समाजसेवियों और सीमेंट एजेंसी के मालिक के बीच बैठक हुई, जिसमें मजदूर के परिजनों को सीमेंट एजेंसी के मालिक के ओर से पांच लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति बनी, साथ ही इस घटना में घायल हुए दोनों मजदूरों का इलाज भी एजेंसी के मालिक के ओर से कराने पर भी समझौता हुआ.


सीमेंट एजेंसी के मालिक ने शुक्रवार को फिलहाल मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपया मुआवजा दिया है. शेष राशि 20 फरवरी तक देने पर सहमति बनी है. सरिया स्थित लाफार्ज सीमेंट के गोदाम में सीमेंट के रैक का छल्ला गिरने से गुरुवार को तीन मजदूर घायल हो गए थे, जिसमें बगोदर के ढिबरा के मजदूर लखन महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. घायल दोनों मजदूरों का इलाज रांची में चल रहा है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में सीमेंट की बोरी के नीचे दबने से मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह के अलावा भाकपा माले के प्रखंड सचिव पवन महतो, झामस महासचिव परमेश्वर महतो, बगोदर मध्य जिला परिषद सदस्य सरिता महतो, हरेंद्र कुमार सिंह, सरिया माले प्रखंड सचिव भोला मंडल, विजय सिंह, पूरन कुमार महतो, कौलेश्वर महतो, दोनदलो मुखिया गीता देवी, खूबलाल महतो, मनोहर सिंह बग्गा, मनोज मंडल, सोनू पांडेय, जिप सदस्य सह आजसू नेता अनूप पांडेय आदि उपस्थित थे.

Last Updated : Jan 30, 2021, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details