गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में लाफार्ज सीमेंट के गोदाम में काम करने के दौरान एक मजदूर पर सीमेंट की बोरी गिर गया था, जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर विधायक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों, समाजसेवियों और सीमेंट एजेंसी के मालिक के बीच बैठक हुई, जिसमें मजदूर के परिजनों को सीमेंट एजेंसी के मालिक के ओर से पांच लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति बनी, साथ ही इस घटना में घायल हुए दोनों मजदूरों का इलाज भी एजेंसी के मालिक के ओर से कराने पर भी समझौता हुआ.
सीमेंट एजेंसी के मालिक ने शुक्रवार को फिलहाल मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपया मुआवजा दिया है. शेष राशि 20 फरवरी तक देने पर सहमति बनी है. सरिया स्थित लाफार्ज सीमेंट के गोदाम में सीमेंट के रैक का छल्ला गिरने से गुरुवार को तीन मजदूर घायल हो गए थे, जिसमें बगोदर के ढिबरा के मजदूर लखन महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. घायल दोनों मजदूरों का इलाज रांची में चल रहा है.