गिरिडीहःजिले में इंटरनेट की सेवा बाधित कर दी गई है. रविवार को हजारीबाग के बरही में दो गुटों में झड़प के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. सोमवार सुबह लगभग 4:50 बजे जिले के अधिकांश लोगों के मोबाइल पर इससे संबंधित मैसेज आया. इससे हड़कंप मच गया, लोग इसको लेकर एक दूसरे से पूछताछ करने लगे. हालांकि फोन से संपर्क करने की व्यवस्था बहाल है. इससे लोग एक दूसरे से पूछते रहे कि फोन सेवा क्यों बंद हुई है, कब तक बहाल होगी.
सुबह उठते ही मिला इंटरनेट सेवा बंद होने का मैसेज, ऑनलाइन क्लास से कारोबार तक प्रभावित - बरही में झड़प
गिरिडीह में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. पड़ोसी जिले हजारीबाग में रविवार को दो पक्षों में झड़प के बाद तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इससे लोगों के कई कामकाज प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह में इंटरनेट सेवा बंद, जानें क्या है वजह
सोमवार सुबह लोगों के मोबाइल पर मैसेज आया. इसमें लिखा था कि सरकार के निर्देशानुसार आपके क्षेत्र में इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक बंद कर दी गई है. इस मैसेज के आने के बाद सभी मोबाइल कम्पनियों का इंटरनेट बंद हो गया. सभी ऑनलाइन कामकाज ठप हो गए. सोशल मीडिया सर्विस भी प्रभावित हो गई. ऐसे में लोग यह पता करने में जुट गए कि आखिर हुआ क्या है और इंटरनेट बंद क्यों किया गया. लोग एक दूसरे को फोन कर यह पता लगाने में जुटे रहे कि इंटरनेट सेवा कब तक सुचारू होगी.