गिरिडीहः जिले के देवरी प्रखंड के गादिकला गांव में 6 लोगों की मौत और पांच लोगों के बीमार होने के मामले की जांच को लेकर धनबाद पीएमसीएच के पीएसएम डिपार्टमेंट के डॉ एजे अंसारी और डॉ रविरंजन सोमवार की शाम को गादीकला पहुंचे.
और पढ़ें- JVM के विलय पर विधायकों की प्रतिक्रिया, देखें किसने क्या कहा?
इसी क्रम में चिकित्सकों ने जिन मृतकों के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया. उनके परिजनों से पूछताछ कर घटनाक्रम की जानकारी ली. जिसमें डेगन यादव की पत्नी दुलारी देवी, खेमचंद्र राय की पत्नी शारदा देवी, गणेश राय की पत्नी कुसुम देवी और सागर सिंह की पत्नी राखी देवी से बारी-बारी से पूछताछ कर मृत्यु के पहले के खान-पान, व्यवहार आदि की जानकारी ली गई. पूछताछ के बाद डॉ एजे अंसारी ने कहा कि मौत का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई कि जिनकी भी मौत हुई है उसका कारण शराब का सेवन है.
बता दें, कि इस गांव में छह लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के पीछे जहरीली शराब को कारण बताया जा रहा है. घटना के बाद से गांव में दहशत है.