झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बांसडीह पहुंचा एक परिवार ही के चार लोगों का शव, बिलख उठे गांव के लोग - Jharkhand news

देवघर में हुए हादसे में गिरिडीह के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. सभी का शव जब गांव पहुंचा तो परिजनों के चित्कार से गांव के सभी लोगों की आंखें नम हो गई. Bodies of four people of same family reached home

Bodies of four people of same family reached home
Bodies of four people of same family reached home

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2023, 9:20 PM IST

बांसडीह पहुंचा एक परिवार ही के चार लोगों का शव

जमुआ, गिरिडीह: देवघर जिले अंतर्गत सारठ प्रखंड क्षेत्र के सिकटिया बराज कैनाल में हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. पांच में चार सदस्य गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत बांसडीह के एक ही परिवार के सदस्य थे. मृतकों में यहां के राजदेव राय के पुत्र मुकेश राय, पुत्रवधु लवली कुमारी, पौत्री जीवा कुमारी और छह माह का पौत्र शामिल हैं. इन चारों का शव मंगलवार की शाम को बांसडीह पहुंचा. शव के पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो हैं. एक परिवार का दुख देखकर गांव के सभी लोगों की आंखें नम हो गई. सभी इस घटना पर काफी दुखी थे.

ये भी पढ़ें:देवघर के सिकटिया बराज कैनाल में भीषण हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

परिजनों से मिले विधायक:शव के गांव पहुंचते ही जमुआ विधायक केदार हाजरा के अलावा पूर्व विधायक चन्द्रिका महथा, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य विनय कुमार शर्मा समेत कई लोग बांसडीह पहुंचे. यहां परिजनों ढाढंस बंधाया. विधायक केदार ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की. कहा कि एक ही परिवार के चार सदस्य का चले जाना बहुत ही दुःखद हैं.

बांसडीह गांव निवासी मुकेश राय सारठ प्रखंड के आसनसोल गांव स्थित ससुराल से अपनी पत्नी और बच्चों को साथ लेकर अपने गांव बांसडीह आ रहे थे. इसी दरम्यान बोलेरो गाड़ी सिकटिया में पुल से नीचे बैराज में गिर गयी. इस घटना में बोलेरो में सवार मुकेश राय 27 वर्ष, उसकी पत्नी लवली देवी 25 वर्ष, बेटी जीवा 2 वर्ष और छह माह बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मुकेश राय सोमवार को बांसडीह से आसनसोल गए थे. मंगलवार की सुबह पत्नी और बच्चों को लेकर वापस गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details