झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया उपवास, कहा- सरकार पूरी करें उनकी मांग

आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर गुरुवार को गिरिडीह के अधिवक्ताओं ने उपवास किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करे.

By

Published : Apr 30, 2020, 7:49 PM IST

Updated : May 1, 2020, 12:26 AM IST

गिरिडीह में आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया उपवास, कहा- सरकार पूरी करें उनकी मांग
अधिवक्ता

गिरिडीहः लॉकडाउन के दौरान कई अधिवक्ता और अधिवक्ता लिपिक अर्थ संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे अधिवक्ताओं और लिपिकों के लिए राज्य विधिक परिषद रांची की ओर से सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग की गयी है.

देखें पूरी खबर

इसी मांग को लेकर गुरुवार को जिले भर के अधिवक्ता उपवास पर रहे. इस संदर्भ में जिला अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नुकान्त ने कहा कि आर्थिक पैकेज के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी गयी थी लेकिन इस दिशा में सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. ऐसे में इस उपवास के माध्यम से सीएम को अपनी मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया.

सांसद प्रतिनिधि ने भी की मांग

इधर कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि सह पूर्व नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने भी अधिवक्ताओं की इस मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कई अधिवक्ता इस वक्त आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में अधिवक्ताओं की मांग पर सरकार को विचार करना चाहिए.

Last Updated : May 1, 2020, 12:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details