गिरिडीहः लॉकडाउन के दौरान कई अधिवक्ता और अधिवक्ता लिपिक अर्थ संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे अधिवक्ताओं और लिपिकों के लिए राज्य विधिक परिषद रांची की ओर से सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग की गयी है.
इसी मांग को लेकर गुरुवार को जिले भर के अधिवक्ता उपवास पर रहे. इस संदर्भ में जिला अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नुकान्त ने कहा कि आर्थिक पैकेज के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी गयी थी लेकिन इस दिशा में सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. ऐसे में इस उपवास के माध्यम से सीएम को अपनी मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया.