गिरिडीह: जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव शुक्रवार को सम्पन्न हो गया. गहमागहमी के बीच सुबह से मतदान हुआ तो शाम होते ही रिजल्ट भी आ गया. इस बार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर प्रकाश सहाय चुने गए. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए बालगोविंद साहू चयनित हुए. जबकि महासचिव पद पर चुन्नुकांत ने जीत की हैट्रिक लगाई. इसी तरह संयुक्त सचिव प्रशासनिक पद के लिए दशरथ प्रसाद, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए शिवेंद्र कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष के लिए उदय शंकर सिन्हा और उप कोषाध्यक्ष के लिए ज्योतिष कुमार सिन्हा ने जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें-दिल्ली से गुमला की एक नाबालिग लड़की बरामद, सीएम हेमंत ने दिल्ली महिला आयोग को दिया धन्यवाद
गिरिडीह में अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ समाप्त, जीत के बाद जश्न का माहौल - Prakash Sahai elected as President of Advocates Association
गिरिडीह में अधिवक्ता संघ का चुनाव समाप्त हो गया. अध्यक्ष पद पर प्रकाश सहाय तो सचिव पद के लिए चुन्नूकांत का चयन किया गया. जीत के बाद अधिवक्ताओं ने जमकर खुशी का इजहार किया. पटाखे फोड़े गए तो मिठाइयां भी बांटी गई. विजेताओं को फूल माला पहनाया गया.
जीत के बाद बांटी गई मिठाइयां
जीत के बाद अधिवक्ताओं ने जमकर खुशी का इजहार किया. पटाखे फोड़े गए तो मिठाइयां भी बांटी गई. विजेताओं को फूल माला पहनाया गया. अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को बधाइयां भी दी. शुक्रवार को अधिवक्ता संघ भवन में मुख्य चुनाव पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार राय, शम्भू नाथ सहाय व अर्जुन महतो के अलावे कपिलदेव राय, कुन्दन सिंह, रियाज अहमद, श्यामदेव राय सहित अन्य सहायक चुनाव पदाधिकारी की उपस्थिति में सुबह साढ़े 7 से दोपहर 2 तक मतदान की प्रक्रिया की गई. इस दौरान 752 मतदाताओं में 680 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिये 55 प्रत्याशी मैदान में थे.
किन्हें मिला कितना मत
अध्यक्ष-
प्रकाश सहाय : 420 ( विजयी)
दुर्गा प्रसाद पांडेय: 215 ( पराजित)
उपाध्यक्ष-
बालगोविंद साहू : 278 ( विजयी)
नित्यानंद प्रसाद: 205 ( पराजित)
महासचिव-
चुन्नूकान्त : 403 ( विजयी)
कामेश्वर प्रसाद: 196 ( पराजित)