गिरिडीह: मसालों में मिलावट करने की सूचना पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. बरवाडीह स्थित कृष्णा मिल में छापेमारी के दौरान लगभग 2.7 क्विंटल पिसा हुआ हल्दी बरामद किया गया है. प्रशासन को ऐसी आशंका है कि हल्दी में रंग मिलाकर बेचा जा रहा था. ऐसे में मसाला के सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है वहीं मिल को सील कर दिया गया है.
इंडस्ट्रियल रंग पिसाई की कही बात
छापेमारी के दौरान कृष्णा मिल के मालिक विकास बसईवाला को बुलाया गया. विकास पहुंचे तो कहा कि उनके यहां इंडस्ट्रियल रंग की भी पिसाई होती है. हालांकि यह बात सुनने के बाद खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने मालिक से पूछा कि जहां खाद्य पदार्थों की पैकिंग की जा रही है वहां पर इंडस्ट्रियल रंग की पिसाई कैसे की गई.