गिरिडीह:जिले में मिलावटी डीजल के बड़े कारोबार का बगोदर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. अवैध कारोबार का यह खेल बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गोपालडीह के निकट एक मकान से चल रहा था. जिसमें डीजल टैंकर में केरोसिन मिलाकार डीजल को बेचा जा रहा था. अंतरजिला गिरोह के इस कारोबार में भारत पेट्रोलियम और ओरियंट इंडस्ट्रीज के दो टैंकरों के शामिल होने का भी खुलासा हुआ है.
ये भी पढ़ें- शिकंजे में 6 लुटेरेः 48 घंटे में रोड रॉबरी गिरोह का हुआ पर्दाफाश
डीजल में केरोसिन की मिलावट
मिलावट की इस गोरखधंधे की भनक लगने के बाद रविवार को जिले में बगोदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस छापेमारी में दो टैंकर, केरोसिन जैसा ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ 15 ड्रम, 19 खाली ड्रम, दो टुल्लू पंप, दस फीट का दो प्लास्टिक पाइप और तेल भरने का एक टिप बरामद किया गया है. साथ ही इस धंधे में लगे अजीत कुमार साव नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के रमुआ का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में अजीत कुमार साव ने बताया कि वो एक स्टाफ है और यहां काम करता है. अजीत को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
बगोदर थाने में एफआईआर दर्ज
पूरे मामले में बगोदर थाने में कांड संख्या 161/ 21 आईपीसी की धारा 285/ 120 बी, 414/ 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें दोनों गाड़ी के मालिक, चालक समेत विष्णुगढ़ थाना के रमुआ निवासी अजीत कुमार साव, नीरज साव, संजय साव, संतोष साव, शुभम साव, मकान मालिक गोपालडीह के कैलाश साव, मां तारा सर्विस सेंटर का मालिक, महाकाल होटल के मालिक, सरिया के बलिडीह के शहनवाज उर्फ लंबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के मुताबिक छापेमारी के दौरान दो टैंकर भी बरामद किया गया है. जिसमें एक पर भारत पेट्रोलियम और दूसरे पर ओरियंट इंडस्ट्रीज लिखा हुआ है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
एएसआई विजय कांत यादव के मुताबिक जिले के एसपी को गुप्त रूप से इस पूरे गोरखधंधे की सूचना मिली थी. इसके बाद ये कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि जीटी रोड गोपालडीह के निकट महाकाल होटल के निकट एक कमरे के बाहर दो डीजल टैंकर खड़ा था, छापेमारी के दौरान अजीत साव नामक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है. अजीत के पूछताछ के आधार पर ही सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि एक टैंकर में डीजल भरा हुआ है. इसकी सप्लाई कहां होनी थी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही ये पता चलेगा.