झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, DC ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश - 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

गिरिडीह में 25 जनवरी को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की तैयारी जिलास्तर पर पूरी कर ली गयी है. इस कार्यक्रम का थीम मतदाताओं को सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक करना है.

Administrative preparations completed for National Voters' Day in Giridih
गिरिडीह में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

By

Published : Jan 22, 2021, 7:31 PM IST

गिरिडीह: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी के नेतृत्व में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस बीच सुप्रसिद्ध सरोज वादक सह डिस्ट्रिक्ट आइकॉन मनोज केडिया ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अपील की है.

देखें पूरी खबर

वयस्क लोगों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील
गिरिडीह में 25 जनवरी को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की तैयारी जिलास्तर पर पूरी कर ली गयी है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा इसे लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. इस कार्यक्रम का थीम मतदाताओं को सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक करना है. इसे लेकर सुप्रसिद्ध सरोद वादक सह जिला के आइकॉन मनोज केडिया ने भी लोगों से एक अपील जारी की है. उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नजदीकी केंद्र में जाकर शपथ लेने की अपील की है, साथ ही जो वयस्क हो चुके हैं और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनसे प्रपत्र 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें-नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में कई नए कोर्स की होगी शुरुआत, प्रबंधन ने जारी की अधिसूचना

एक मतदान केंद्र से दूसरे में नाम स्थानांतरण की व्यवस्था
दूसरी तरफ डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने भी निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्त बीएलओ सुबह 9 बजे से अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे. वहींं, डीसी ने जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि वे अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर जाकर यह जांच करा ले कि उनका नाम मतदाता सूची में शुद्ध दर्ज है या नहीं. अगर मतदाता सूची में अहर्तायुक्त व्यक्ति का नाम दर्ज नहीं है तो वे 'प्रपत्र 6' में रंगीन फोटो और आवश्यक कागजात के साथ नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार मतदाता सूची से प्रविष्टियों के विलोपन हेतु 'प्रपत्र 7' में मतदाता सूची में विद्यमान नाम के प्रविष्टि की विशिष्टियों में सुधार हेतु 'प्रपत्र 8' में और एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरण हेतु 'प्रपत्र 8 क' में आवेदन कर सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details