गिरिडीह:नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन को लेकर निकाली गयी रैली के दौरान किए गए पथराव के बाद जिला प्रशासन रेस है. प्रशासन ने पथराव करने वाले लोगों की पहचान शुरू कर दी है. कई लोगों को चिन्हित भी किया गया है, तो शहरी इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है.
प्रशासन ने की लोगों से शांति की अपील
पथराव के बाद जिला प्रशासन ने आक्रोशित लोगों की पहचान शुरू कर दी है. जिन गलियों से पथराव किया गया था, वहां नगर थाना की पुलिस को भेजा गया है. जिन घरों के छत से पत्थर चलाया गया था, उसकी भी पहचान की जा रही है. इधर, डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा है कि उपद्रवियों से डरने की जरूरत नहीं है, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.