गिरिडीह: प्रदेश में कोरोना वाइरस को लेकर लॉकडाउन जारी है. इसको लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासनिक आदेश की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाई भी शुरू कर दी गयी है. गिरिडीह में भी दो दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.
कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए राज्य सरकार ने पूरे झारखंड में लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है. इस घोषणा के बाद भी लोग घरों से निकले और खुलेआम घूमते रहे. कइयों ने प्रतिष्ठानों को खुला रखा. ऐसे में प्रशासन सख्ती बरतते हुए वाहनों के रफ्तार पर रोक लगायी.
वहीं जो लोग अपनी प्रतिष्ठानों को खुला रखे थे उन पर भी कार्यवाई शुरू की गई. शहर में मिठाई के दो दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गयी है.
थाना प्रभारी आदिकान्त महतो ने इस एफआईआर की पुष्टि की है. जिन दुकानों व संचालक के खिलाफ मुकदमा हुआ है उनमें केसरी मिष्ठान भंडार हुटटी बाजार व महाराजा मिष्ठान भंडार अम्बेडकर चौक शामिल हैं.
शहर के बड़ा चौक के पास दोपहिया व चार पहिया वाहनों की जांच भी की गई. यहां पर पुलिस के जवानों से भी राहगीरों की नोंकझोंक होती रही. इस दौरान जवान सख्त हो गए.
बाहर से आने वालों की हो रही जांच
इस दौरान दूसरे प्रदेश या दूसरे जिले से आने वाले लोगों की जांच भी हो रही थी. वाहन का नम्बर भी नोट किया जा रहा था ताकि समय पर इन वाहनों को खोजा जा सके. मौके पर तैनात अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बाहरी लोगों की जांच की का रही है, उसके बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है.