गिरिडीहः जैसे जैसे डुमरी उपचुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रशासन की सख्ती भी बढ़ती जा रही है. चेक नाका पर वाहनों की चेकिंग हो रही है. मतदाता को प्रभावित करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. नकद लेन देन पर नजर रखने के लिए उड़नदस्ता दल भी सक्रिय है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Bokaro: स्टेटिक सर्विलांस टीम ने पकड़ा 10 लाख का कैश, डुमरी उपचुनाव को लेकर कार्रवाई
इसी कड़ी में शनिवार की रात को डुमरी व इसके आसपास के होटल, लॉज व उन मकानों की जांच की गई जहां पर अस्थायी तौर पर लोग रह रहे हैं. जिन होटलों, लॉज में राजनीतिक दल के नेता कार्यकर्ता रह रहे थे, वहां पर विशेष जांच हुई है. इस दौरान प्रखंड होटल तृष्णा, कावेरी की भी जांच हुई.
प्रशासन की कार्रवाई को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष महादेव दूबे ने बताया कि शनिवार रात उपचुनाव को लेकर जांच दल ने सभी होटल के कमरों की तलाशी ली थी. इस दौरान एक होटल में पार्टी के सांसद आदित्य साहू भी मौजूद थे. जांच टीम की ओर से उनके कमरे की भी तलाशी की गयी थी.
होटल तृष्णा में ठहरे हैं सांसद आदित्य साहूः जांच के क्रम में प्रशासन की टीम होटल तृष्णा के उस कमरे में भी दाखिल हुई जहां पर भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ठहरे थे. निमियाघाट थाना पुलिस के साथ मौजूद दंडाधिकारी ने सांसद के पूरे कमरे की तलाशी ली. बताया जाता है कि इस दौरान सांसद ने जांच टीम को सहयोग भी किया.
दो टीम कर रही थी जांचः होटल की तलाशी के दौरान अलग अलग टीम लगी थी. एक टीम में डुमरी के सीओ-बीडीओ के साथ डुमरी थाना प्रभारी पवन सिंह शामिल रहे. वहीं दूसरी टीम में पीरटांड के सीओ विनय प्रकाश तिग्गा के अलावा मधुबन थाना प्रभारी राजू मुंडा भी साथ में थे. टीम द्वारा होटल व लॉज के अलावा लाइन होटल तथा ढाबा को खंगाला गया.
दुग्धा में बरामद हो चुकी है मोटी रकमः बता दें कि शनिवार को ही बोकारो जिले के दुग्धा में स्पेशल सर्विलांस टास्क फोर्स ने 10 लाख रुपये बरामद किया था. यह रकम किसकी है इसकी छानबिन कि जा रही है. बताया जाता है कि इस रकम की बरामदगी के बाद प्रशासन ने विशेष जांच शुरू की.
डीसी के सख्त आदेशः जिले के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक शर्मा ने सभी अधिकारियों स्पष्ट निर्देश दे रखा है. कहा गया है कि चुनाए के दौरान किसी तरह की अनैतिक कार्य नहीं हो इसपर विशेष ध्यान रखना है. नकदी लेन देन पर भी नजर रखने को कहा गया है.