झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीसी और एसपी ने किया फ्लैग मार्च - सामाजिक दूरी का पालन

गिरिडीह में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में डीसी और एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान लोगों से साफ-सफाई के साथ-साथ फेस मास्क, सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गई.

Administration alert on swasthya suraksha saptah in Giridih
फ्लैग मार्च

By

Published : Apr 21, 2021, 4:53 PM IST

गिरिडीह: राज्य सरकार ने बढ़ते कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए 22 से 29 अप्रैल तक 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' चलाने की घोषणा की है. इसे लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. बुधवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने के उद्देश्य से डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू के नेतृत्व में गिरिडीह मुख्यालय के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान डीसी ने लोगों से फेस मास्क, सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें:कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, फ्लैग मार्च के साथ मास्क की हुई चेकिंग

डीसी ने कहा कि इस वैश्विक लड़ाई में सबकी सहभागिता जरूरी है, राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन के ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. डीसी ने सभी जिलेवासियों से घर में रहने और कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.


इन कार्यों पर प्रतिबंध
डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में सभी प्रकार के जुलूस/मेले/प्रदर्शनी और खेलकूद प्रतियोगिता आदि के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगें, धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी, किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 05 से अधिक लोगों को एक जगह एकत्रित होना प्रतिबंधित किया गया है, सभी विद्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे, वहीं सभी इंडोर और आउटडोर स्टेडियम में सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा, सिर्फ शादी विवाह में अधिकतम 50 और अंतिम संस्कार में 30 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे. फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, एसडीपीओ अनिल सिंह, बीडीओ सुदेश कुमार, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details