झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: बगोदर में कोरोना के मरीज मिलने से मचा हड़कंप, युवक की ट्रेवल्स हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस - First corona patient found in Bagodar

मुंबई से बगोदर पहुंचा एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकला, जिसके बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. मरीज का इलाज अस्पताल में जारी है. पुलिस मरीज के संपर्क में कितने लोग आए हैं उसके बारे में डिटेल खंगाल रही है.

Administration alert on receipt of corona patient in Bagodar in giridih
बगोदर में मिला कोरोना का मरीज

By

Published : May 23, 2020, 6:02 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. मुंबई से आए प्रवासी मजदूरों में से एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमित युवक बगोदर के माहुरी गांव का रहने वाला है. 13 मई को वह मुंबई से गांव पहुंचा था, उसका इलाज रांची के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. लेकिन कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे रिम्स में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्रशासनिक अधिकारियों की टीम शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव युवक के गांव पहुंची, जहां उसके परिजनों और पंचायत प्रतिनिधियों से उसकी ट्रेवल्स हिस्ट्री खंगाली. परिजनों ने अधिकारियों को बताया कि युवक मुंबई से 13 मई को गांव पहुंचा था. वह ट्रक से मुंबई से आया था. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र में ट्रक से पहुंचा था. उसके बाद उसके रिश्तेदार बरकट्ठा से उसे बोलेरो से लेकर गांव पहुंचे थे, वह जब घर आया तब घर के बाहर चापानल पर उसने स्नान किया और फिर उसके बहनोई ने उसे पड़ोस के युवक की बाइक से बगोदर बस स्टैंड ले जाकर थर्मल स्क्रीनिंग करवाई, जिसके बाद उसने इलाज के लिए हजारीबाग के बिष्णुगढ़ लाया गया.

इसे भी पढे़ं:-गिरिडीह पुलिस की पहल: कोई नहीं रहेगा भूखा, सुदूरवर्ती इलाके में अनाज और दवा पहुंचा रहे अधिकारी

कोरोना पॉजिटिव युवक की मां ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि 13 मई को रात्रि में वह नर्सिंग होम में ही ठहरा था. 14 मई को उसके बहनोई और मामा ने उसे बगोदर सीएचसी पहंचाया. डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, जिसके बाद उसे धनबाद रेफर किया. इस बीच उसका इलाज रांची के मेदांता में करवाया गया. इधर गांव पहुंचे अधिकारियों ने युवक के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है. एसडीएम ने बताया कि संक्रमित युवक परिजनों और रिश्तेदारों के संपर्क में आया है, इसलिए उसके परिवार के चार सदस्यों का स्वाब जांच कराया जाएगा. गांव को सेनेटाइज भी कराया जाएगा. एसडीपीओ विनोद कुमार महतो ने बताया कि ट्रेवल्स हिस्ट्री में मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित युवक के संपर्क में परिवार के चार और दो रिश्तेदार आए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज के लिवर में पहले से ही प्रॉब्लम है.

इधर उसकी मां ने बताया कि उसका बेटा मुंबई में कृत्रिम दांत बनाने का काम करता है. इसी दौरान डस्ट से उसके लिवर में मांस का गांठ बन गया है. उसे ऑपरेशन के माध्यम से ही निकाला जा सकता है . ऑपरेशन कराने की तैयारी की जा रही थी कि इसी बीच लॉकडाउन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details