गिरिडीहः कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. साथ ही इसका सख्ती से पालन हो रहा है. इसके अलावा कालाबाजारी को लेकर भी जिला प्रशासन सतर्क है. इस मामले में जिले में दो कार्रवाई की गयी है.
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. उल्लंघन के साथ- साथ कालाबाजारी पर भी नजर रखी जा रही है. मंगलवार को इस तरह के दो मामले में कार्रवाई की गयी है. पहला मामला शहर का है यो दूसरा मामला गांडेय का है.
दुकान खुलते ही पहुंचे अधिकारी
मंगलवार को बस पड़ाव रोड में गैस चूल्हा मरम्मत की दुकान खुली थी. इस दौरान लॉकडाउन का अनुपालन कराने एसडीएम राजेश प्रजापति, डीएसपी मुख्यालय वन विनोद रवानी, बीडीओ गिरिडीह गौतम भगत, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो निकले थे.
जब अधिकारी बस पड़ाव रोड पहुंचे तो देखा कि सहारा इंडिया भवन के नीचे अंशिका न्यू स्टाइल नामक दुकान में दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडर से रिफिलिंग कर रहा है. इसके बाद एसडीएम ने दुकान में छापामारी की. इस दौरान दुकानदार विनय कुमार गुप्ता को अधिकारियों ने जमकर फटकार लगायी.
जब दुकान की जांच की तो दुकान के अंदर से घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किया. साथ ही गैस रिफिलिंग की मशीन भी बरामद की है. बाद में दुकानदार को थाना लाया गया.