गिरिडीह: जिले में बेंच-डेस्क खरीद में हुई गड़बड़ी और ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. प्राथमिकी में मध्य विद्यालय बदडीहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक सिन्हा और महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा ऑडियो वायरल करनेवाले अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है. यह प्राथमिकी गिरिडीह के कार्यपालक दंडाधिकारी रणवीर कुमार के आवेदन पर दर्ज की गई है.
बेंच डेस्क खरीद मामले में गड़बड़ी और ऑडियो वायरल मामले में हुई कार्रवाई, प्रभारी प्रधानाध्यापक, मुखिया और ऑडियो वायरल करने वाले के खिलाफ केस दर्ज - गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा
गिरिडीह में स्कूल फर्नीचर खरीद में हुई अनियमितता और ऑडियो वायरल मामले की जांच पूरी हो गई है. मामले की जांच के बाद संबंधित स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक, महेशलुंडी पंचायत के मुखिया और ऑडियो वायरल करने वाले के खिलाफ मुफस्सिल थाना प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.Action In Irregularities In Bench Desk Purchase.
Published : Oct 1, 2023, 11:08 PM IST
कार्यपालक दंडाधिकारी ने जांच कर दर्ज कराया केसः कांड संख्या 314/23 धारा 505, 509, 509 ( B ), 34/120 ( B ) भादवी और आईटी एक्ट की धारा 67 ( b ), 67 ( E ) के तहत मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी में गिरिडीह के कार्यपालक दंडाधिकारी रणवीर कुमार ने कहा है कि दिनांक 01.10.2023 को 09.00 बजे पूर्वाह्न मे वायरल ऑडियो से संबंधित जांच करने के लिए राजकीय मध्य विद्यालय बदडीहा गिरिडीह पहुंचकर राजकीय मध्य विद्यालय बदडीहा के प्रभारी प्रधानाध्यपाक दीपक सिन्हा से वायरल ऑडियो के संबंध में जांच टीम ने पूछताछ की. पूछताछ के क्रम मे दीपक सिन्हा ने वायरल ऑडियो में अपनी आवाज होने की बात स्वीकार की है.
प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक ने माना उसकी है आवाजः दीपक सिन्हा ने वायरल ऑडियो में महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव के साथ उनकी बातचीत होने की बात को भी स्वीकार किया है. दीपक सिन्हा और शिवनाथ साव के बीच जो बातचीत हुई है उसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड़ गिरिडीह के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमृत साव द्वारा बेंच-डेस्क क्रय के संबंध में बात की गई है. वायरल ऑडियो को सुनने से स्पष्ट होता है कि राजकीय मध्य विद्यालय बदडीहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक सिन्हा और महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव के बीच उमवि बेलाटांड़ में फर्नीचर (बेंच-डेस्क) क्रय में हुई अनियमितता को आपस में समिति के साथ सेटलमेंट करने के संबंध में बात कर रहे हैं. जिसमें विधायक और गिरिडीह उपायुक्त का नाम लेकर मामले को रफा-दफा करने की बात कर रहे हैं. जांच में यह बात स्पष्ट होती है कि बात करने वाले और ऑडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के द्वारा शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में फर्नीचर ( बेंच-डेस्क) क्रय करने में अनियमितता के मामले में विधायक और गिरिडीह डीसी का नाम लेकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है.
डीसी के निर्देश पर हुई जांचः दरअसल, फर्नीचर खरीद में हुई गड़बड़ी के मामले को गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा काफी गंभीरता से लिया. डीसी ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने गठित टीम को शिक्षा विभाग अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में फर्नीचर ( बेंच-डेस्क) क्रय करने के मामले में अनियमितता संबंधी वायरल ओडियो रिकॉर्डिंग से संबंधित मामले की भी जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था. इसके बाद जांच की गई और फिर मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया गया. डीसी ने प्राथमिकी की पुष्टि की है. यहां यह बता दें कि इस पूरे प्रकरण को लेकर विधायक सुदिव्य कुमार ने जहां डीसी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.