गिरिडीह: जिले के घोड़थंबा ओपी क्षेत्र में 12 दिनों पूर्व मिली लाश के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ओपी क्षेत्र के कैलीपहाड़ी निवासी अजहर अंसारी है. इस मामले की जानकारी खोरी महुआ के एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. बताया कि 29 मई को कैलीपहाड़ी निवासी 50 वर्षीय नूरजहां खातून का शव मिला था. इस मामले में तफ्तीश की गई तो पता चला कि नूरजहां की हत्या की गयी थी.
गिरिडीह में अधेड़ महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी को किया गया गिरफ्तार - elderly woman murdered in Giridih
गिरिडीह में पुलिस ने 12 दिनों पहले हुई हत्या का खुलासा कर लिया है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. यह घटना 29 मई की है.
ये भी पढ़ें: 1748 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 1396 प्रवासी मजदूर मिले हैं संक्रमित
इसके बाद मृतका के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया और अजहर को पकड़ा गया. अजहर ने पूछताछ में हत्या का जुर्म कबूल किया है. यह भी बताया कि नूरजहां अजहर को अपनी बहू के साथ संबंध को लेकर ब्लैकमेल कर रही थी. 29 मई को भी मैसेज भेजकर 5 हजार रुपये की डिमांड की थी. ऐसे में अजहर ने नूरजहां को बुलाया और उसे समझाने लगा. नूरजहां गुस्से में आ गई और वापस जाने लगी. इसी दौरान अजहर ने नूरजहां की गला दबाकर हत्या कर दी.