गिरिडीहः8 साल कीमासूम बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी मुखिया पति मिकू मंडल दबोच लिया गया. आरोपी को पुलिस की विशेष टीम ने उसके घर से 30-35 किलोमीटर दूरी पर एक जगह से पकड़ा है. आरोपी ने गुनाह भी कबूल कर लिया है.
बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी मुखिया पति गिरफ्तार, राखी के लिए पैसे देकर लूट ली थी लाज - दुष्कर्म की घटनाएं
गिरडीह के बिरनी इलाके में गुरुवार को आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी रिश्तेदार के घर छिपा था.
ये भी पढ़ें-MP Mirchi Baba Arrest: पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में मिर्ची बाबा को ग्वालियर के होटल से किया गिरफ्तार, महिला को बच्चे का सुख देने का था वादा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी मुखिया पति मिकू मंडल को डुमरी थाना इलाके से पकड़ा गया है. घटना के बाद आरोपी मुखिया पति घर से फरार होकर अपने रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था. गिरफ्तारी के बाद से पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी मुखिया पति ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.
मुखिया पति मिकू मंडल ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन उसकी पत्नी मुखिया कंचन देवी, पीड़िता की मां और पीड़िता नदी पर नहाने गईं थीं. नदी से नहाकर मुखिया वापस घर लौट आईं लेकिन उसका साबुन नदी पर छूट गया. ऐसे में मुखिया का साबुन लेकर पीड़िता मुखिया के घर पहुंची थी.
धमकी के साथ पैसे का प्रलोभनः मिकू मंडल ने बताया कि जब पीड़िता उसके घर पर पहुंची तो वह घर पर अकेला था. बच्ची को देखकर उसके अंदर का हैवान जाग गया. पहले उसने बच्ची से रक्षाबंधन को लेकर बात की. बच्ची को कहा कि रक्षाबंधन में पैसा खर्च होता है. इस पर उसने उसे 50-100 रुपया भी दिया. पैसा देने के बाद उसे घर के पीछे ले गया और दुष्कर्म किया. जब बच्ची रोने लगी तो उसने उसे धमकाया और घर भेज दिया. थोड़ी देर बाद घटना की जानकारी जब पीड़िता के घरवालों को लगी तो वह भाग गया.
टेक्निकल टीम की सहायता से गिरफ्तार हुआः इधर घटना की जानकारी जैसे ही एसपी अमित रेणू को लगी तो उन्होंने तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. सरिया - बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की गई. रातभर टीम परेशान रही और टेक्निकल सेल की सहायता आरोपी को पकड़ लिया. इससे पहले गुरुवार को बिरनी के एक गांव की बच्ची संग दुष्कर्म की घटना घटी थी. इस मामले में मुखिया पति को आरोपी बनाया गया था.