गिरिडीह: जिला में बस मालिक राजू खान पर फायरिंग करने के मुख्य साजिशकर्ता शिवम आजाद उर्फ शिवम श्रीवास्तव के गिरिडीह पुलिस की गिरफ्त में आने की सूचना है. शिवम के साथ उनके साथी के भी पकड़े जाने की भी खबर है. कहा जा रहा है कि शिवम को धनबाद और पश्चिम बंगाल के बॉर्डर इलाके से दबोचा गया है. पुलिस इस मामले पर बहुत कुछ बताने से इनकार कर रही. हालांकि जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पहले शिवम के एक साथी को पकड़ा गया, उसके बाद शिवम को दबोचा गया. गिरफ्तारी के दौरान हथियार बरामदगी की भी बात सामने आ रही है.
गिरिडीह में बस ऑनर पर फायरिंग का आरोपी शिवम चढ़ा पुलिस के हत्थे! साथियों की तलाश में बंगाल तक छापेमारी - Crime News Giridih
गिरिडीह में बस ऑनर पर गोली (Firing on bus owner in Giridih) चलाने का मुख्य आरोपी शिवम पुलिस की पकड़ में हैं. शिवम के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी गिरिडीह पुलिस की टीम बंगाल तक पहुंच चुकी है. हालांकि पुलिस अभी शिवम की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है.
इसे भी पढ़ें:Firing in Giridih: गिरिडीह में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पर चली गोली, बाइक सवार अपराधियों ने की फायरिंग
क्या है पूरा मामला:बता दें कि 27 मई को राजू खान बस पड़ाव से भंडारीडीह अपने आवास जा रहे थे. इसी दौरान बक्सीडीह रोड में कांग्रेस ऑफिस के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने राजू खान पर फायरिंग की थी. फायरिंग में राजू खान बाल-बाल बच गये थे. घटना के बाद एसपी अमित रेणू ने इस मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी संजय कुमार राणा की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया था. टीम में नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम शामिल थे. चुकि एफआईआर में राजू खान ने यह साफ कहा था कि बस पड़ाव टोल वसूली में इंट्री के लिए शिवम से विवाद हुआ था. मामले में शिवम को नामजद बनाया गया और इस बिंदू पर जांच भी शुरू हुई. जांच में काफी बातें मिली जिसके बाद शिवम को पकड़ने के लिए गिरिडीह पुलिस जुटी थी.