गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल और गावां थाना इलाके में महिला प्रताड़ना के दो मामले प्रकाश में आए हैं. गावां का मामला हत्या से जुड़ा है तो मुफस्सिल का मामला दहेज प्रताड़ना का है. तिसरी थाना क्षेत्र के खरखरी पंचायत के सतीडीह निवासी अर्जुन राय ने आवेदन देकर अपनी भतीजी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. यह आरोप मृतका के ससुरालवालों पर लगा है.
अर्जुन का कहना है कि उसकी भतीजी सोनी कुमारी ने गावां थाना क्षेत्र के सिरी निवासी भोला राय के पुत्र दिनेश राय से 2014 प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया करते थे. 22 जून को मालूम पड़ा कि उसकी भतीजी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से बगैर मायके वालों को सूचना दिए ही शव को जला दिया है.
इसे भी पढे़ं:-रांची में क्राइम मीटिंग का आयोजन, अपराध पर रोकथाम के लिए सिटी एसपी ने दिए कई दिशा-निर्देश
इन लोगों पर एफआईआर दर्ज
उन्होंने पति दिनेश राय, ससुर भोला राय, सास गौरी देवी, देकर सूरज राय और भोला राय के एक संबंधी देवरी थाना क्षेत्र के बंधु राय पर हत्या का आरोप लगाया है. अर्जुन राय के आवेदन पर गावां थाना में कांड संख्या 84/2020 के तहत दहेज हत्या कर साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. थानेदार विजय केरकेट्टा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
दहेज प्रताड़ना का आरोप
दूसरी घटना मुफस्सिल थाना में दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी पहाड़ीडीह की खुशबू परवीन ने दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पति मो. अफजल आलम, ससुर मो. मुश्ताक के अलावा भैसूर और सास ( सभी धनबाद के तेतुलमारी थाना इलाके के मोहलीडीह निवासी) को नामजद किया गया है. आवेदिका का कहना है कि उसकी शादी 2 मार्च 2019 को अफजल आलम के साथ हुई थी. शादी के दौरान उसके मायके वालों ने 70 हजार नगद और सारा सामान दिया था. अब ससुराल वाले 2 लाख मांग रहे हैं. पैसा न देने पर मारपीट की जाती है. कुछ दिनों पूर्व उसके साथ मारपीट कर ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया.