गिरिडीहः डायन प्रताड़ना में पंचायत के दौरान हत्या में कार्रवाई हुई है. शिकायत दर्ज होने पर भेलवाघाटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के चंद घंटे में ही आरोपी मां और बेटा गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किए गए लकड़ी के टुकड़े को पुलिस ने बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में छोटका सोरेन उर्फ अंकुश सोरेन और उसकी मां बड़की टुडू है. रिश्ते में दोनों मां बेटे हैं.
इसे भी पढ़ें- डायन कहकर महिला को ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित, पंचायत के लिए पहुंचे पिता तो देवर ने कर दी हत्या
गिरिडीह में डायन को लेकर पंचायत में बुजुर्ग की हत्या में आरोपी मां और बेटा गिरफ्तार. गिरिडीह में डायन प्रताड़ना में हत्या को बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम को पंचायत के दौरान हुई मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत की घटना में भेलवाघाटी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ घंटे बाद दोनों हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों हत्यारोपी मां और बेटा है. साथ ही हत्या करने में उपयोग किए गए लकड़ी के टुकड़े को पुलिस ने बरामद कर लिया है. गिरफ्तार दोनों छोटका सोरेन उर्फ अंकुश सोरेन और उसकी मां बड़की टुडू है. मृतक की बेटी सह गिरफ्तार बड़की टुडू की पुत्रवधू और महिला के पति दिलीप सोरेन के लिखित आवेदन पर भेलवाघाटी थाना में कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की गयी है.
महिला के द्वारा भेलवाघाटी थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक बीते कई माह से उसके ससुराल भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कोयरीडीह में सास बड़की टुडू, देवर छोटका सोरेन उर्फ अंकुश सोरेन के द्वारा बराबर डायन भूत कहकर प्रताड़ित किया जाता था. जिसे लेकर गांव के प्रधान के नेतृत्त्व में बुधवार शाम को महिला के ससुराल कोयरीडीह में पंचायत की जा रही थी. जिसमें महिला के पिता मंगरा मरांडी मां बड़की बास्के पंचायती में भाग लेने कोयरीडीह गांव गए हुए थे. पंचायत के दौरान तूतू-मैंमैं के बाद महिला के देवर छोटका सोरेन उर्फ अंकुश सोरेन उग्र होकर लकडी के टुकड़े से मंगरा मरांडी पर वार दिया. जिसे बचाने महिला और उसकी मां बड़की बास्के गयी तो देकर में उन पर भी वार कर दिया, जिसमें मां बड़की बास्के घायल हो गयीं.