गिरिडीहः जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. सरिया पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. वहीं बिरनी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध कोयल से लदे एक मिनी ट्रक को जब्त किया गया है. जिले की सरिया थाना पुलिस ने छापेमारी कर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.
सरिया थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के निर्देश पर सअनि विनोद उपाध्याय एवं राम स्वरूप सिंह द्वारा क्षेत्र के चिचाकी बाजार में छापेमारी की. पुलिस ने आठ पेटी शराब के साथ धंधेबाज भुनेश्वर पासवान को गिरफ्तार किया है. वह थाना क्षेत्र के कपिलो का रहने वाला है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.