झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो साल बाद धराया आरोपी, पंचायत सचिव की हत्या कर हुआ था फरार

गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को भेलवाघाटी इलाके से पकड़ा गया है. पुलिस दो सालों से इसकी तलाश में थी.

accused arrested after two years
accused arrested after two years

By

Published : Sep 12, 2022, 1:19 PM IST

गिरिडीह: जिला में पंचायत सचिव विजय राम भदानी हत्याकांड (Panchayat Secretary murder case in Giridih) का एक आरोपी दो साल बाद पकड़ा गया है. आरोपी को भेलवाघाटी थाना पुलिस ने पकड़ा है. पकड़ा गया आरोपी बिहार के चकाई थाना इलाके के सिमराढाब का रहने वाला श्रवण राय ऊर्फ श्रवण कुमार है. भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने इसकी पुष्टि की है. यह मामला भेलवाघाटी थाना कांड संख्या 25/2020 से संबंधित है.

इसे भी पढ़ें:गड़ा मुर्दा निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहन ने कमरे में ही कर दिया था दफ्न

क्या है पूरा मामला: मालूम हो कि देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी सहित चार पंचायत में सचिव का कार्यभार देख रहे विजय राम भदानी 23 अगस्त 2020 की शाम में लापता हो गए थे. दो दिन के बाद उनका शव भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बरमसिया के काली पहाड़ी से बरामद हुआ था. जिसके बाद त्रिकोणीय प्रेम को लेकर विजय राम भदानी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दिए जाने की बात सामने आई थी. हत्या के आरोप में विजय की प्रेमिका राधिका और उसके प्रेमी राजू सहित तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. अन्य आरोपी फरार चल रहे थे.

दो सालों से आरोपी श्रवण की तलाश कर रही थी पुलिस: बताया जाता है कि फरार चल रहे आरोपी श्रवण कुमार की खोज भेलवाघाटी पुलिस लगातार दो साल से कर रही थी. इस बीच भेलवाघाटी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में ही आरोपी श्रवण देखा गया है. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते भेलवाघाटी पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details