बगोदर, गिरिडीह:बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड लच्छीबागी के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए. पुलिस ने शवों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं घायलों का बगोदर सीएचसी में प्राथमिक इलाज कराने के बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गिरिडीह में दो जगह हादसे, चार लोगों की मौत
गिरिडीह में दो जगहों पर हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-Accident in Giridih: सड़क दुर्घटना में दो की मौत, महिला सहित दो लोग घायल
बता दें कि एक बाइक पर महिला सहित चार लोग सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी बीच ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए. घायलों में जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र की मुनिया देवी और उसका बेटा संतोष राम शामिल हैं. जबकि मुनिया देवी के पति तारिणी राम की मौत हो गई, वहीं एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. इधर घटना के विरोध में एवं रोड मरम्मती की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जीटी रोड पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया. प्रशासनिक पहल के बाद विरोध- प्रदर्शन समाप्त हुआ.