झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः अवैध खनन में व्यक्ति के दबने की सूचना पर 6 घंटे चला रेस्क्यू, नहीं मिला सुराग

खदान में हादसा
खदान में हादसा

By

Published : Dec 29, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Dec 29, 2020, 2:07 PM IST

10:00 December 29

गिरिडीहः अवैध खनन में व्यक्ति के दबने की सूचना पर 6 घंटे चला रेस्क्यू, नहीं मिला सुराग

गिरिडीहः  ओपनकास्ट के समीप कोयला चोरी के दौरान पत्थर से दबकर एक की मौत की सूचना पर लगभग 6 घंटे तक रेस्क्यू का काम चला. हालांकि कथित मृतक का सुराग अब तक नहीं मिल सका

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपनकास्ट में कोयला चोरी के क्रम में हादसा होने व पत्थर से दबकर एक की मौत की खबर है. इस सूचना के बाद से सीसीएल प्रबंधन व पुलिस छानबीन में जुटी है.

जिस स्थान पर ग्रामीण के दबे होने की सूचना थी वहां व उसके आसपास के इलाके में रेस्क्यू चलाया गया. हालांकि अभी तक इस स्थान पर कथित मृतक का कोई सुराग नहीं मिला.

अधिकारियों ने लिया जायजा

मंगलवार की सुबह मामले की सूचना पर ओपेनकास्ट माइंस मैनेजर अनिल पासवान दलबल के साथ पहुंचे. लगभग 4 घंटे तक पूरे क्षेत्र को खंगाला गया, लेकिन कुछ नहीं मिला. बाद में एसडीपीओ अनिल सिंह, परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर भी पहुंचे. पुनः भारी मशीनों से इलाके को खंगाला गया लेकिन इस बार भी कोई जानकारी नहीं मिली.  यहां बता दें कि सीसीएल के माइंस में हर रात में चोरों का हमला होता है. काफी संख्या में लोग माइंस के अंदर दाखिल होते हैं और कोयला चोरी करते हैं.

Last Updated : Dec 29, 2020, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details