गिरिडीह:जिले के सरिया के खदान में नहाने गया सरिया पावापुर का युवक डूब गया. अभी तक उसे निकाला नहीं जा सका है. उसे निकालने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में अलग-अलग घटना में दो बच्चे समेत तीन की मौत
गिरिडीह जिले के सरिया के खदान में सरिया पावापुर के रहने वाले मुन्ना यादव का बेटा प्रकाश नहाने गया था. स्थानीय लोगों का कहना है नहाते वक्त युवक डूब गया. खदान में डूबे युवक को निकालने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल पर बगोदर विधायक भी पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर परिजनों को ढांढस बंधाया. विधायक ने परिजनों को बताया कि युवक को निकलवाने के लिए विभागीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है, जल्द ही उसे निकाल लिया जाएगा.
सरिया के खदान में डूबा युवक, कई युवकों के साथ गया था नहाने - झारखंड न्यूज
गिरिडीह जिले के सरिया के खदान में नहाने गया युवक डूब गया. स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है.
सरिया के खदान में डूबा युवक
बताया जा रहा है कि चार युवक यहां नहाने आए थे, जिसमें से तीन लोग बाहर निकल आए. लेकिन प्रकाश का पता नहीं चला. साथ आए लोगों का कहना है कि प्रकाश गहराई में जाने से डूब गया. इधर खान में दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. हालांकि विधायक विनोद सिंह के प्रयास से जाम को हटा लिया गया.