झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road accident in Giridih: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला और बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय

गिरिडीह में सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक महिला और बच्ची की मौत हो गई. दोनों आपस में रिश्तेदार थे. हादसे के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

Road accident in Giridih
Road accident in Giridih

By

Published : Aug 13, 2023, 10:22 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 10:52 PM IST

परिजन का बयान

गिरिडीह: जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. घटना डुमरी-गिरिडीह पथ पर घटी है. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया. वहीं लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें:Road Accident in Hazaribag: बाइक और टेंपो की जोरदार टक्कर, एक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल

यह दुर्घटना करमगड्डा मोड़ के पास हुआ. मृतकों में उमा देवी और उनकी रिश्तेदार पांच वर्षीय श्रद्धा कुमारी की मौत हुई है. बताया जाता है कि मटियोबेड़ा से भरत तुरी नाम का व्यक्ति बाइक पर अपनी बहन 35 वर्षीय उमा देवी (राम प्रसाद तुरी की पत्नी) और बहन की गोतनी की बेटी पांच वर्षीय श्रद्धा कुमारी (पिता रुपलाल तुरी) को लेकर डुमरी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जा रहा था. स्कूल में भरत को अपनी भांजी से भेंट करना था. इसी दौरान करमगड्डा मोड़ के पास पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया.

मौके पर ही उमा देवी ने दम तोड़ दिया. जबकि घायल श्रद्धा को डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने श्रद्धा को भी मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क को जाम भी कर दिया. बाद में पुलिस द्वारा लोगों को समझाया गया, जिसके बाद जाम हटा.

ग्रामीणों ने पकड़ा ट्रक: दूसरी तरफ इस घटना के बाद ट्रक को लेकर चालक ने फरार होने की कोशिश की. लेकिन भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने चालक समेत पकड़ लिया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने ट्रक और उसके चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 13, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details