गिरिडीह: जिला के बगोदर थाना क्षेत्र के सरिया रोड में गुरुवार को देर रात एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. मृतक का नाम मुन्ना राम है और वह डोरंडा का रहने वाला था. घायलों में अनिल सिन्हा, सुभाष विश्वकर्मा और महेंद्र विश्वकर्मा शामिल हैं. घटना की सूचना पाकर गिरिडीह पुलिस और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे.
Accident in Giridih: बारात जा रही कार का एक्सीडेंट, एक की मौत, तीन घायल - ETV Jharkhand
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें एक की मौत और तीन के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी कार से बारात जा रहे थे.
Accident in Giridih
इसे भी पढ़ें:रामगढ़ में सड़क हादसाः ऑटो और पिकअप वैन में टक्कर, एक की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
बारात जा रही थी कार: घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई जितेंद्र राम ने बताया कि सभी कार पर सवार होकर डोरंडा से इसरी बारात जा रहे थे. इसी दौरान कोसी-करंबा के निकट कार पेड़ से टकरा गई. इससे मुन्ना राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाकि तीन लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए बगोदर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.