झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CALL से सड़क क्रॉस कर रहे बच्चे का भटका ध्यान, हादसे में गवां दी जान - गिरिडीह में हादसा

पिता की पुकार पर सड़क क्रॉस कर रहे बच्चे की हादसे में मौत हो गई. इधर गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

Accident in Giridih
गिरिडीह में हादसा

By

Published : May 14, 2022, 5:16 PM IST

गिरिडीहः छोटी से असावधानी कभी-कभार जिंदगी भर का जख्म दे जाती है. गिरिडीह में ऐसी ही एक घटना घटी जहां एक पिता को सड़क क्रॉस कर रहे अपने बच्चे को CALL करना भारी पड़ गया. पिता की पुकार पर बच्चे का ध्यान भटका और सड़क पर हादसा हो गया. एक वाहन के कुचलने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इधर हादसे के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें-शिमला में कार ने राहगीर को उड़ाया, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

घटना शनिवार को दिन के 11 बजे घटी. हादसे में मृत बालक की पहचान मुफस्सिल थाना इलाके के गपई निवासी बिनोद वर्मा के बेटे विनीत वर्मा के रूप में की गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा में सड़क जाम कर दिया. बताया जाता है कि शनिवार को बिनोद अपने पुत्र के साथ बदडीहा बाजार आया था. विनीत और बिनोद सड़क के विपरीत दिशा में थे. इस बीच बिनोद ने अपने पुत्र विनीत को सड़क क्रॉस कर अपनी तरफ आने को कहा.

पिता के आवाज लगाने पर विनीत सड़क क्रॉस करने लगा, तभी गिरिडीह से डुमरी तरफ जा रही टाटा मैजिक ने धक्का मार दिया. हादसे में बच्चे की मौत मौके पर हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गिरिडीह-डुमरी पथ को जाम कर दिया. लोग वाहन को पकड़ने के साथ साथ बदडीहा में सड़क पर ठोकर देने की मांग कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details