बगोदर, गिरिडीह:जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर बरपा. बगोदर थाना क्षेत्र में हरिहर धाम के पास शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार बोलेरो ने चाय दुकान के बाहर भीड़ को रौंद दिया. इसमें सात लोग घायल हो गए. इसमें गंभीर रूप से घायल एक युवक की रांची ले जाने के दौरान मौत हो गई. इस घटना में घायल सभी अलग- अलग इलाके के रहने वाले हैं और अलग- अलग कार्यों से जुटे हुए थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बगोदर- बिष्णुगढ़ रोड (Bagodar-Bishnugarh Road ) को जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें-Road Accident: हाइवा की चपेट में आने से नाबालिग लड़के की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार शाम को बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहरधाम (Harihar Dham Giridih) के पास एक चाय की दुकान के बाहर भीड़ लगी थी. इस बीच बगोदर के हेसला की एक बोलेरो जिसे कम उम्र का लड़का चला रहा था. वह पहुंच गई. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से आधा किमी पूर्व लड़के ने एक होटल में शराब पी थी.
इसके बाद वह तेजी से बोलेरो को चलाते हुए बगोदर की ओर आने लगा. इधर चाय की दुकान के पास बोलेरो से उसका नियंत्रण छूट गया. इसके बाद बोलेरो भीड़ की दौड़ने लगी और अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें वहां खड़ा बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के हेठली बोदरा निवासी रंजीत पासवान बोलेरो के नीचे दब गया. उसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला.
इसके अलावा दुर्घटना में सुनील पासवान, गिरिडीह के सगे भाई बालेश्वर प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, एस पटेल नर्सिंग होम के संचालक हीरा मंडल, अटका के बबनी मंडल एवं महेंद्री साव शामिल घायल हो गए. घायलों का इलाज पाटलावती एवं एस पटेल नर्सिंग होम में कराया जा रहा है.