झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहा चोरी के दौरान हुए हादसे के बाद इलाके में खामोशी, पुलिस ने शव को किया जब्त - मजदूर यूनियन के नेता ऋषिकेश मिश्रा

गिरिडीह में लोहा चोरी के दरमियान छत व दीवार गिरने से एक की मौत (Accident during iron theft in Giridih) हो गई तो दो चोर घायल हो गए. इस घटना के बाद ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और पूरी घटना को समझने का प्रयास किया. यहां झारखंड कोलियरी यूनियन से जुड़े लोग भी पहुंचे.

Accident during iron theft in Giridih Police seized dead body
Accident during iron theft in Giridih Police seized dead body

By

Published : Dec 3, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 8:37 AM IST

गिरिडीह: सीसीएल के बंद पड़े कोक प्लांट में शुक्रवार की शाम को लोहा चोरी के दौरान दीवार व छत ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई (Accident during iron theft in Giridih). जबकि दो लोग घायल हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अमित रेणू के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम पहुंचे और घटनास्थल के बगल में अवस्थित कोपा गांव से मृतक दीपक दास के शव को जब्त कर लिया. इधर घटना के बाद कोक प्लांट से सटे इलाके में खामोशी देखी जा रही है. शनिवार को ईटीवी भारत की टीम उस स्थान पर पहुंची जहां पर यह घटना घटी थी. घटनास्थल पर मलबा व लोहा का बड़ा बड़ा गाटर गिरा हुआ था. घटनास्थल पर लोहा काटने वाला गैस कटर के अलावा, चप्पल, फटा हुआ शर्ट भी पड़ा मिला.

ये भी पढ़ें-लोहा चोरी के दौरान गिर गई छत, तीन दबे, सभी को निकालकर भागे साथी

बोलने से कतराते रहे स्थानीय लोग:घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ था. यहां कोई स्थानीय व्यक्ति नहीं मिला. काफी देर बाद एक अधेड़ पहुंचा उससे ऑन कैमरा घटना को लेकर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ. साफ कहने लगा कि कुछ बोलेंगे तो उसकी हत्या कर दी जाएगी. हालांकि ऑफ कैमरा उसने बताया कि शुक्रवार की शाम को यहां लोहा काटने का काम चल रहा था. डेढ़ दर्जन से अधिक लोग इस काम में जुटे थे. जैसे ही बड़ा और चौड़ा गाटर को काटकर नीचे गिराया गया वैसे ही दीवार के साथ छत गिरने लगा और चन्द सेकेंड में दीपक दास के साथ दो अन्य लोग दब गए (Accident in coke plant). यहां भगदड़ मच गया. बाद में कुछ चोरों ने आसपास के अन्य लोगों के साथ मिलकर तीनों को निकाला. बताया कि घटना को छिपाने का भी प्रयास हुआ लेकिन बात खुल ही गई.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा
यूनियन लीडरों ने लिया जायजा: इधर घटना की सूचना पर झारखंड कोलियरी संघ के स्थानीय सचिव तेजलाल मंडल, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता ऋषिकेश मिश्रा, अजीत कुमार, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश यादव, जेएमएम के विभूति भूषण भी पहुंचे. सभी ने घटनास्थल का जायजा लिया और पूरे मामले की जांच करने की मांग रखी. ऋषिकेश मिश्रा ने कहा कि चोरी के खेल में शामिल लोगों की पहचान होनी चाहिए. साथ ही साथ उन कबाड़ियों को भी खोजने की दरकार है जो इस तरह का लोहा खरीदते हैं. वहीं, पुलिस ने जब्त शव का पोस्टमार्टम करवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
Last Updated : Dec 4, 2022, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details