झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, चार दबे

गिरडीह में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से चार लेग दब गए. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची गिरिडीह पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

illegal mining in Giridih
illegal mining in Giridih

By

Published : Apr 4, 2022, 2:23 PM IST

गिरिडीह: जिला में माइका के अवैध खनन के दौरान चाल धंसी है. इस घटना में तीन से चार लोग दब गए हैं. घटना गावां थाना इलाके के धरवे जंगल अंतर्गत मुडगढ़वा की है. मामले की सूचना प्रशासन को भी दी गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंची गिरिडीह पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार मुडगढ़वा में लंबे समय से वन भूमि पर माइका यानी अभ्रक का अवैध खनन किया जा रहा था. सोमवार को भी यहां पर अवैध खनन किया जा रहा था. कई मजदूर खदान के अंदर घुसे हुए थे. इसी दौरान चाल धंस गया.

इसे भी पढ़ें:Firing in Ranchi: रांची के बेड़ो में फायरिंग, पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

विभाग रहता है खामोश:चाल धंसने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद खनन माफियाओं के गुर्गों ने चाल के अंदर दबे लोगों को निकाला. बताया जाता है जिन लोगों को चोट लगी है, उन्हें इस क्षेत्र से हटाने का काम भी किया गया. बताया जा रहा है कि वन भूमि पर इस खनन की सूचना गिरिडीह वन विभाग के कर्मियों के साथ साथ कई सरकारी लोगों को थी, इसके बावजूद इस दिशा में सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details