गिरिडीह: विकास योजना के बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत ले रहे एक पंचायत सेवक को धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ा है. गिरफ्तार पंचायत सेवक का नाम महेश्वर राय है. महेश्वर तिसरी प्रखंड के भंडारी और बरवाडीह पंचायत में कार्यरत है. ये कार्रवाई भंडारी पंचायत के अजय कुमार यादव के आवेदन पर बीजेपी तिसरी मंडल के अध्यक्ष सुनील शर्मा के सहयोग से एसीबी की ओर से की गई है.
इसे भी पढ़ें-रिश्वत के वायरल वीडियो पर डीसी ने की कार्रवाई, आरोपी अंचल निरीक्षक निलंबित
ऐसे हुई कार्रवाई
अजय यादव की ओर से भंडारी बजरंगबली मंदिर के पास 15वीं वित्त से चबूतरा का निर्माण करवाया गया था. चबूतरा निर्माण कार्य पूर्ण करने के बावजूद पंचायत सेवक की ओर से राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था. 15वीं वित्त से किए गए चबूतरा निर्माण की राशि का भुगतान करने के एवज में पंचायत सेवक की ओर से अजय यादव से 4 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. अजय यादव ने सुनील शर्मा के सहयोग से एसीबी को इसकी शिकायत की. इसके बाद एसीबी की टीम ने मामले की छानबीन की.