गिरिडीह: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को वाईस चांसलर डॉ. रमेश शरण बेंगाबाद के बनहती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में एक समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. मजिस्ट्रेट जयआनंद सिंह ने सैकड़ों जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वीसी का वाहन कॉलेज जाने के लिए जैसे ही मुख्य मार्ग से मुड़ा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी रोक दी और विरोध करना शुरु कर दिया. कार्यकर्ताओं ने वीसी गो बैक के जमकर नारे लगाए. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वीसी के वाहन पर लेटकर आगे बढने से काफिले को रोक दिया.
इसे भी पढ़ें:-गिरिडीह के कार्मेल स्कूल में अभिभावकों ने किया जमकर हंगामा, PTA गठन की प्रक्रिया से हैं नाराज
मजिस्ट्रेट जयआनंद सिंह और पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भी कार्यकर्ता वीसी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए वापस जाने की बात पर अडे हुए थे. प्रशासन की सख्ती के बाद कार्यकर्ता वाहन को छोडकर बीच सडक पर बैठ गए. एबीवीपी कार्यकर्ताओं को समझाने के बाद भी बात नहीं बनने पर पुलिस ने आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को कब्जे में ले लिया, जिसके बाद वीसी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे.
वीसी पर क्या है आरोप
एबीवीपी के प्रदेश मंत्री रोशन सिंह ने कहा कि दो दिन पहले विनोबा भावे विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें वीसी प्रो. डॉ. रमेश शरण ने धारा 370 के विरोध में अपना बयान देते हुए कार्यक्रम को आनन फानन में समाप्त करा दिया था. उन्होंने वीसी पर ड्रेस कोड लागू नहीं कराने का भी आरोप लगाया.
रोशन सिंह का कहना है कि उतीर्ण छात्रों को समय पर प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. दीक्षांत समारोह में वीसी द्वारा धारा 370 के खिलाफ बयान देने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. इसके बाद वीसी ने एबीवीपी के 50 कार्यकर्ताओं के विरूद्घ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
क्या कहते हैं वीसी
वीसी प्रो. डॉ. रमेश शरण ने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ता को शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने की पूरी आजादी है, लेकिन आंदोलन के नाम पर अपशब्द और गाली गलौज करना कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्र की गलती का माफ कर दिया जाएगा और किये गये मुकदमे को वापस ले लिया गया है.
इधर थाना में कब्जे में लिए गए एबीवीपी कार्यकर्ताओं की जानकारी मिलने पर दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता और कई भाजपा नेता थाना पहुंचे. हालांकि देर शाम को कब्जे में लिये सभी कार्यकर्ताओं को बिना शर्त छोड दिया गया.