झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ABVP ने गिरिडीह कॉलेज में की तालाबंदी, बताया यह वजह

गिरिडीह कॉलेज में ABVP के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर तालाबंदी कर दी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां शिक्षकों की कमी की वजह से पढ़ाई नहीं हो पा रही है. उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ABVP का प्रदर्शन

By

Published : Jul 5, 2019, 5:18 PM IST

गिरिडीह: अखिला भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले के महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई बाधित होने पर नाराजगी जताई है. इसे लेकर एबीवीपी ने गिरिडीह महाविद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया.

देखें पूर खबर
विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का कहना है कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी तो है ही, इसके साथ-साथ पीजी की भी पढ़ाई भी बंद है, जिसे लेकर छात्रों ने हंगामा किया. उन्होंने इंटरमीडिएट में सीटों को बढ़ाने समेत कई विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रशासन का विरोध किया.


छात्रों ने इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण पीजी की पढ़ाई बाधित हो रही है. परिषद के सदस्यों ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर इन सभी समस्याओं को समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details