गिरिडीह: अखिला भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले के महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई बाधित होने पर नाराजगी जताई है. इसे लेकर एबीवीपी ने गिरिडीह महाविद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया.
ABVP ने गिरिडीह कॉलेज में की तालाबंदी, बताया यह वजह - ईटीवी झारखंड न्यूज
गिरिडीह कॉलेज में ABVP के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर तालाबंदी कर दी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां शिक्षकों की कमी की वजह से पढ़ाई नहीं हो पा रही है. उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ABVP का प्रदर्शन
छात्रों ने इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण पीजी की पढ़ाई बाधित हो रही है. परिषद के सदस्यों ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर इन सभी समस्याओं को समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.