झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में आभार रैली निकाल दिया हेमंत सरकार को धन्यवाद, बीजेपी पर कसा तंज

गिरिडीह में आभार रैली निकाली गई(abhar rally taken out in Giridih ). जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार जिंदाबाद के नारे लगाकर धन्यवाद दिया.

abhar rally taken out in Giridih
abhar rally taken out in Giridih

By

Published : Sep 29, 2022, 10:55 AM IST

Updated : Sep 29, 2022, 11:50 AM IST

गिरीडीहः झारखंड सरकार द्धारा 1932 के आधार पर स्थानीय नीति और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की खुशी में गांडेय विधानसभा में आभार रैली निकाली गई(abhar rally taken out in Giridih ). कार्यक्रम में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मुख्य रूप से उपस्थित रहे. आभार रैली गांडेय बाजार स्थित पार्टी कार्यालय से निकली और बाजार भ्रमण करते हुए महुदा मोड़ तक पहुंची. रैली के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार जिंदाबाद के नारे लगाए गए और एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर बधाइयां दीं. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई.


झारखंडियों को मिली पहचानःकार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ने झारखंड वासियों को उनकी पहचान देने का काम किया है. राज्य अलग होने के बाद 19 वर्षों तक जिस पार्टी की सरकार रही उन्होंने इस दिशा में कोई काम नहीं किया. कहा कि जिस पार्टी की सरकार ने ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण को घटा कर 14 प्रतिशत किया था, आज उन्हीं के लोग 27 प्रतिशत आरक्षण और 1932 की मांग करते फिर रहे थे. हेमंत सरकार ने कैबिनेट में दोनों कानून को पारित कर साबित कर दिया कि उन्हें झारखंडियों के लिए काम करना है. अब भाजपा के लोग इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं. कहा कि अगर सरकार के इन निर्णय का भाजपा स्वागत करती है तो साफ करे नहीं तो खुलकर विरोध करे.

देखें पूरी खबर
हेमंत सरकार का ऐतिहासिक फैसलाः वहीं गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राज्य गठन के बाद झारखंडियों के लिए जो अहम मुद्दे थे उसे भाजपा की सरकार ने दरकिनार कर रखा था. झामुमो की सरकार ने आज उन्हीं मुद्दों को प्रथमिमता देते हुए झारखंड के मूल निवासियों को उनका हक और पहचान देने का काम किया. कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र में दोनों कानून बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है. स्थानीय नीति लागू होने से झारखंड के स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा.
Last Updated : Sep 29, 2022, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details