झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

युवक पर जानलेवा हमला, 6 दिनों पूर्व किया था प्रेम विवाह - गिरिडीह में प्रेम विवाह में युवक पर हमला

गिरिडीह में एक युवक पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला किया, जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

A youth was attacked in Giridih
युवक पर जानलेवा हमला

By

Published : Apr 22, 2020, 7:40 PM IST

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद के रहनेवाले युवक रितिक पर जानलेवा हमला किया गया, उसके बाद उसे जहरीला पदार्थ खिलाया गया है. गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

घायल रितिक ने बताया है कि 16 अप्रैल को उसने पांडेयडीह गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद मामला थाना पहुंचा, जहां पर दोनों के परिजन पहुंचे. थाना में युवती ने उसके साथ ही रहने की बात की.

इसे भी पढे़ं:-गिरिडीह: लॉकडाउन में सब्जी की खपत में कमी से किसान हैं परेशान, नहीं मिल रहे उचित दाम


मारपीट कर खिलाया पुड़िया
अस्पताल में इलाजरत रितिक ने बताया कि हमारे प्रेम विवाह से कुछ लोग नाराज चल रहे थे. इस बीच उसके ससुराल के गांव के रहनेवाले एक युवक ने उसे फोन किया और बाद में तीन अन्य साथियों के साथ उसके पास पहुंचा. वह उस वक्त जरियागादी में था. यहां से उसे वनांचल कॉलेज की तरफ ले गया और मारपीट करते हुए उसके मुंह में एक पुड़िया डालकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details