झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्नी से विवाद के बाद पति ने कुएं में कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - गिरिडीह में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या की

गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के कुएं में कूदकर एक युवक ने जान दे दी. युवक अपने ससुराल प्रतापपुर में रहता था. बताया जाता है कि पत्नी से विवाद को लेकर वह आहत था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.

a-young-man-lost-life-by-jumping-in-a-well-in-giridih
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 27, 2020, 8:51 PM IST

गिरिडीह: जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के पिंडाटांड़ प्रतापपुर गांव में कुएं में कूदकर एक युवक ने जान दे दी. मृतक की पहचान गावां थाना के जगदीशपुर निवासी नंदलाल पप्पू गोस्वामी के रूप में हुई है. मृतक का ससुराल प्रतापपुर गांव है और वह पिछले डेढ़ महीने से यहीं पर रह रहा था. पत्नी से हुए विवाद से आहत होकर युवक ने जान दी है. पति-पत्नी का विवाद थाना भी पहुंचा था, जिसके बाद सुलह भी कराया गया था.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में रिश्वत के साथ धराया विद्युत अधीक्षण अभियंता का सहायक, एसई के आवास से 18 लाख बरामद

घटना की जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना से एसआई मिथुन रजक और एएसआई सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है, लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details