गिरिडीह: जिले के जमुआ में बुधवार को हुए सड़क हादसे में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटाया.
जमुआ के खोरीमहुआ मुख्यमार्ग पर देवरी थाना अंतर्गत जमखोखरो मोड़ के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग की मौत हो गई. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि राजधनवार थाना क्षेत्र के भूतहा गांव निवासी रामचंद्र राय के 12 वर्षीय बेटे उदय राय, देवरी थाना क्षेत्र के जमखोखरो गांव निवासी सहदेव राय के घर स्थित अपने फूफा के यहां आया था. यहां उदय चॉकलेट खरीदने के लिए जमखोखरो मोड़ के पास सड़क पार कर रहा था. इस दौरान वो अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इस घटना में उदय राय की मौके पर ही मौत हो गई.
धक्का मारने के बाद वाहन का चालक वाहन को लेकर भाग निकला. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जमुआ से खोरीमहुआ की ओर तेज गति से जा रहे वाहन चालक की लापरवाही से बच्चे की जान गई है. इधर उदय राय की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुआ-खोरीमहुआ मुख्य मार्ग को जमखोखरो मोड़ के पास जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर देवरी और हिरोडीह थाना की पुलिस के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया. जिसके बाद जाम हटाने का प्रयास में जुट गए, लेकिन धक्का मारने वाले वाहन को पकड़ने और मुआवजा की मांग कर ग्रामीणों ने शव उठाने और जाम को हटाने से इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें-रांची: आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने की आत्महत्या, कुएं में कूदकर दी जान
इसके बाद देवरी के अंचलाधिकारी सुधीर कुमार, थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय, देवरी थाना के एसआई नीतीश कुमार, विक्रम पूर्ति के समझाए जाने के बाद दोपहर डेढ़ बजे ग्रामीण सड़क से हटे. अधिकारियों की ओर से बच्चे की दाह-संस्कार के लिए परिजनों को आर्थिक सहयोग भी उपलब्ध करवाया गया.