गिरिडीह: बालू लेकर बगैर नंबर के सड़क पर दौड़ने वाले ट्रैक्टरों की खबर ईटीवी भारत द्वारा दिखाए जाने के बाद ऐसे वाहनों की धर पकड़ शुरू कर दी गई है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने ईटीवी भारत की खबर को गंभीरता से लिया हैं. डीसी के निर्देश पर टास्क फोर्स ने छापेमारी की है.
Etv Bharat Impact: बालू लोड कर बगैर नंबर के चलने वाले ट्रैक्टरों पर गंभीर हुआ प्रशासन, एक दर्जन वाहन धराया - गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा
बगैर नंबर के सड़क पर दौड़ रहे ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई हैं. डीसी के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स ने छापेमारी की है. इस अभियान में एक दर्जन ट्रैक्टर पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- बगैर नंबर के दौड़ रहा है बालू ढोने वाला ट्रैक्टर, हादसे के बाद ढूंढना मुश्किल, कब होगी कार्रवाई?
छापेमारी में कई ट्रैक्टर जब्त: एसडीएम विशालदीप खलखो के नेतृत्व में डीएमओ सतीश नायक, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर कमलेश पासवान और पीरटांड थाना प्रभारी दिलशन बिरुआ के साथ वन विभाग ने बराकर नदी में छापेमारी की. इस दौरान एक दर्जन ट्रैक्टर को पकड़ा गया. जिन ट्रैक्टरों को पकड़ा गया उनमें से ज्यादातर पर नंबर अंकित मिला ही नहीं. एसडीएम विशालदीप खलखो ने बताया कि बालू का अवैध कारोबार में शामिल वाहनों को पकड़ा गया हैं. वाहनों के सभी कागजातों को जांचा जाएगा. कहा कि प्रथम दृष्टया वाहन के सभी कागजात फेल लग रहे हैं.
परिवहन विभाग से मांगी जाएगी रिपोर्ट- एसडीपीओ:एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बालू के अवैध कारोबार में शामिल जिन वाहनों को पकड़ा गया हैं उनके सभी कागजातों को जांच के लिए जिला परिवहन कार्यालय भेजा जाएगा. त्रुटि पाने पर अलग से कार्रवाई होगी. वहीं थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने भी इसी तरह कई बात कही.
होगी प्राथमिकी- डीएमओ:जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक ने कहा कि बालू के अवैध खनन व परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जाती है. इस बार जिन वाहनों को पकड़ा गया है उनपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. कहा कि 15 जून से 15 अक्तूबर तक बालू के उठाव पर पूरी तरह रोक हैं ऐसे में इसे लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है.