झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः थाना के पीछे झाड़ियों में मिला नवजात, महिला ने अपनाया - गिरिडीह में मिला बच्चा

गिरिडीह में एक बार फिर लावारिस अवस्था में नवजात मिला है. इस बार एक महिला ने नवजात को अपनी ममता की छाया दी है.

गिरिडीहः थाना के पीछे झाड़ियों में मिला नवजात, महिला ने अपनाया
नवजात के साथ ग्रामीण

By

Published : Mar 11, 2020, 7:26 PM IST

गिरिडीहः जिले के गांडेय थाना इलाके के विश्वासडीह गांव में झाड़ियों के बीच एक नवजात मिलने से सनसनी फैल गयी. झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- रांची: 17 मार्च से हाेगा मैट्रिक- इंटर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन, जैक अध्यक्ष ने दी जानकारी

सबसे पहले मुरली प्रसाद वर्मा की पत्नी कौशल्या देवी की नजर बच्चे पर पड़ी थी तो उसने बच्चे को अपनी गोद में ले लिया. बच्चे के पीठ और पैर पर चोट के निशान मिले. प्राथमिक उपचार करने के बाद अब कौशल्या बच्चे को अपने पास ही रखना चाहती है. कौशल्या का कहना है वह बच्चा उसके पुराने घर के शौचालय के पास झाड़ियों में फेंका मिला है.वह बच्चे का लालन-पालन खुद ही करेगी. इधर झाड़ियों में नवजात के मिलने से इलाके में तरह-तरह की चर्चा है. लोगों का कहना है कि आये दिन इस तरह का मामला सामने आता है. ऐसे में पुलिस को मामले की पड़ताल गंभीरता से करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details