गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा पंचायत अंतर्गत दामा गांव में सोमवार को तालाब में डूबे बच्चे को बचाया नहीं जा सका. पानी में डूबने के बाद उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी और इलाज के दौरान हीं उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: तालाब में डूब रहे बच्चे को बचाया, हालत गंभीर
मृतक का नाम विक्रम कुमार है. बता दें कि नहाने के लिए तालाब गया हुआ था. नहाने के दौरान वह तालाब की गहराई में डूब गया था. बड़ी मशक्कत के उसे तालाब से बाहर निकाला गया था. उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था मगर उसे बचाया नहीं जा सका.
मामा घर गया हुआ था विक्रम
बताया जाता है कि मृतक दसवीं का छात्र था. वह बगोदर के हेसला का रहने वाला था. दामा में उसके मामा का घर था. वह कुछ दिन पूर्व आया था. इधर घटना के बाद उसके मामा घर दामा एवं अपना घर हेसला में मातम का माहौल है. घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई.