गिरिडीह: जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बदगुंदा टोला स्थित डुमरियाटांड में पुलिस ने एक घर के अंदर से नकली विदेशी शराब की 2 हजार 580 बोतल बरामद किया है. साथ ही एक बोलेरो भी जब्त किया गया है.
नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री
जानकारी के अनुसार एसडीपीओ जीतवाहन उरांव को गुप्त सूचना मिली थी की गिरिडीह के डुमरियाटांड में नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर गुरुवार की रात पुलिस की गठित टीम ने छापेमारी की. पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो उस वक्त बोलेरो पर शराब को लोड किया जा रहा था. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन के चालक और तस्कर वहां से भाग निकले. इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया और घर के अंदर छापेमारी की गई.