गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के टॉवर चौक के निकट एक घर में सोमवार की संध्या नवम् कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना पर गिरिडीह नगर थाना पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल की. परिजनों से पूछताछ की गई. इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-Couple Suicide: विवाद के बाद पत्नी ने की आत्महत्या, सदमे में पति ने भी दी जान
गिरिडीह में आत्महत्या: मृतका बांकेलाल वर्णवाल की 15 वर्षीया बेटी सुभांगी श्री थी. बताया जाता है कि सुभांगी श्री ट्यिूशन पढ़ने गयी थी. ट्यिूशन से लौटने में उसको देर हो गई. घर लौटने पर परिजनों ने सुभांगी को डांट-डपट किया. इसी से सुभांगी क्षुब्ध होकर कमरे में गयी और दुपट्टा से फांसी लगा ली. परिजन जब सुभांगी को आवाज देने लगे तो वह नहीं आयी. इसके बाद परिजन उसके कमरे के पास पहुंचे तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है. बाद में दरवाजा तोड़ा गया तो सुभांगी फांसी से लटक रही थी. इसके बाद उसके पिता आये और उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा और इसकी जानकारी नगर पुलिस को दी गयी.
सुभांगी की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शहर के व्यस्तम इलाके में छात्रा का घर होने के कारण उसके फांसी लगाये जाने एवं पुलिस के पहुंचने के बाद घर के बाहर भारी संख्या में लोग जुट गये थे. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने बताया कि लड़की शाम को ट्यूशन क्लास गई थी, लेकिन समय पर घर नहीं लौटी. इससे घरवाले परेशान हो गए. जब वह लौटी तो थोड़ी डांट फटकार की गई थी. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.