गिरिडीह:कभी मातृत्व लाभ तो कभी बकाया बिजली की बात कर आम लोगों को डराने-बातों में फंसाकर मोबाइल का एक्सेस अपने कंट्रोल में कर बैंक खाते में सेंधमारी करने वाले 9 शातिरों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से 16 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड, 4 पासबुक, दो चेकबुक तीन क्यू आर कोड, दो बाइक बरामद किया गया है. यह सफलता गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन और उनकी टीम को मिली है. इस सफलता की जानकारी पुलिस कप्तान दीपक शर्मा ने दी है.
कभी मातृत्व लाभ तो कभी बिजली बिल के नाम पर ठगी कर रहे थे शातिर, ऐसे धराए सभी
गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी गिरफ्तारी हुई है वे सभी आम लोगों को फोन कर झांसे में लेकर उनके बैंक खाते में सेंधमारी करते थे. Cyber criminal arrested in Giridih.
Published : Oct 9, 2023, 4:36 PM IST
|Updated : Oct 9, 2023, 4:51 PM IST
ये भी पढ़ें-Crime News Giridih: शिकंजे में साइबर फ्रॉड, 8 एप्पल फोन समेत दर्जनों मोबाइल बरामद
ऐसे हुई गिरफ्तारी:एसपी ने बताया कि लगातार यह सूचना मिल रही थी कि एक संगठित गिरोह आम लोगों को टारगेट कर रहा है. इस गिरोह के शातिर गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर को जुगाड़ कर उन्हें मातृत्व लाभ 6300/- रुपया दिलाने के नाम पर फोन करते हैं और अपने झांसे में ले लेते हैं. इसके अलावा विद्युत अधिकारी बनकर बिजली उपभोक्ताओं को फोन कर उन्हें बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए तरह-तरह की बात कहते हैं. बिजली कनेक्शन काट देने की धमकी दी जाती है. इसके बाद बिजली उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर ठगी करते हैं. दोनों मामले में ये शातिर जिन्हें फोन करते हैं उनके मोबाइल में ANY DESK/ ALPEMIX / TEAM VIEWER जैसे एप को डाउनलोड करवाते हैं और फिर किसी तरह सामने वाले के मोबाइल का एक्सेस अपने कंट्रोल में लेकर बैंक खाते में सेंधमारी कर रहे हैं. इस सूचना के बाद साइबर डीएसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया.
शहर के अंदर बना रखा था कॉल सेंटर:साइबर टीम ने कार्रवाई शुरू की और पचम्बा थाना इलाके के बोड़ो स्थित बलदेव यादव के मकान में छापा मारा गया. यहां पर सात शातिरों को पकड़ा गया. इस मकान के अंदर ही इन शातिरों द्वारा कॉल सेंटर बनाया गया था और यहीं से ये लोग आमलोगों को फोन कर ठगी कर रहे थे. यहां पर पकड़े गए लोगों से पूछताछ में यह साफ हुआ कि उनका दो सहयोगी बैंक खाता उपलब्ध करवाता है और पैसे की निकासी करता है. इन दोनों को मुफ्फसिल थाना इलाके के बनियाडीह और बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद से पकड़ा गया. इन सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी:गिरफ्तार आरोपियों में जमुआ थाना इलाके के बेहराडीह निवासी निलेश कुमार मंडल, मुफ्फसिल थाना इलाके के करहारी के मोहन कुमार मंडल, सिहोडीह के रूद्र कुमार ऊर्फ रॉकी, बनियाडीह गांधीनगर के नागेश्वर दास, बेंगाबाद थाना इलाके के बनहथी निवासी महेन्द्र सिंह, नईयाडाबर निवासी मोतीलाल किस्कू, सोनबाद के नीरज कुमार तुरी, महेन्द्र मंडल और जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना अंतर्गत मिरगा निवासी अशोक कुमार शामिल हैं.
टीम में शामिल पुलिसकर्मी:इन शातिरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में अवर निरीक्षक अजय कुमार, रौशन कुमार, सुबल कुमार डे, श्यामबाबू राठौर, सरोज कुमार मंडल, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, आरक्षी साकेत वर्मा, जितेंद्र महतो, सौरभ सुमन, सुरेश यादव, आशुतोष कुमार रंजन शामिल हैं.