झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'29 फरवरी' को गिरिडीह में 9 बच्चों का हुआ जन्म, घरवाले बोले चुनाव की तरह मनाएंगे जन्मदिन - हर चार वर्ष बाद फरवरी का महीना 29 दिनों का होता है.

हर चार वर्ष बाद फरवरी का महीना 29 दिनों का होता है. इस 29 तारीख को जन्म लेने वाले बच्चों का जन्मदिन भी खास होता है. इस 29 तारीख को भी गिरिडीह में कई नवजातों ने धरती पर जन्म लिया है.

लीप ईयर के अनोखे तारीख '29 फरवरी' को गिरिडीह में 9 बच्चों का जन्म, घरवाले बोले चुनाव की तरह मनाएंगे जन्मदिन
नवजात शिशु संग परिजन

By

Published : Mar 1, 2020, 1:32 PM IST

गिरिडीहः चार वर्ष में एक बार ही फरवरी में 29 तारीख आता है. इस वर्ष 2020 में भी यह संयोग हुआ. इस 29 तारीख को जन्म लेने वाले बच्चों का जन्मदिन भी चार वर्षों के बाद आता है. इस बार गिरिडीह के सरकारी अस्पताल में 29 तारीख यानी शनिवार की शाम तक 9 बच्चों ने जन्म लिया.

देखें पूरी खबर

इन 9 बच्चों में एक सुंदर से बच्चे को पेयजल कुमारी ने जन्म दिया है. जबकि एक खूबसूरत बच्ची के पिता गांडेय के मो रियाज बने हैं. घर में नया मेहमान आने की खुशी दोनों परिवार में साफ देखी जा रही है. दोनों नवजात के माता पिता कहते हैं कि चुनाव की तरह वे अपने बच्चों का जन्मदिन मनाएंगे. पेयजल कुमारी महेशलुंडी गांव की रहनेवाली है. बालक की मां बनी पेयजल शनिवार की सुबह में ही चैताडीह स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती हुई थी. दोपहर में बच्चे का जन्म हुआ. पेयजल के पति बीरू राणा का कहना है कि शनिवार को उसके पुत्र ने जन्म लिया है तो वे अपने पुत्र का नाम शिवम रखेंगे.

इधर, रियाज की भी खुशी कम नहीं हो रही. रियाज कहते हैं इस अदभुत दिन में उसके घर परी आयी है. कहते हैं कि हर चार वर्ष में पूरे उत्साह के साथ वह अपनी बिटिया का जन्मदिन मनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details