झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोपाल गौशाला में कलाकारों ने बांध रखा है शमां, झांकी भी लोगों को कर रही है आकर्षित - Jharkhand news

गिरिडीह में 8 दिनों के लिए गौशाला मेला लगता है (Pachamba Gaushala Mela in giridih). इस बार मेला में लोगों की भीड़ भी खूब उमड़ रही है. वहीं हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का भी आयोजन हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Nov 8, 2022, 10:44 AM IST

गिरिडीह: पचम्बा गौशाला मेला का 125 वर्ष हो चुका है. 8 दिवसीय मेले का आयोजन भी भव्य तरीके से हो रहा है (Pachamba Gaushala Mela in giridih). रोज हजारों की भीड़ उमड़ रही है. यहां हर दिन शाम से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यहां जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी सम्मानित किया जा रहा है. आयोजित कार्यक्रम में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत कइयों को सम्मान मिल दिया गया.

कलाकारों ने बांधा समां: पचम्बा गौशाला मेला में भक्ति से जुड़े कार्यक्रम की प्रस्तुति हो रही है. पश्चिम बंगाल से आये कलाकारों द्वारा महारास, राधा कृष्ण नृत्य, कृष्ण सुदामा प्रसंग, दशावतार वंदना जैसी प्रस्तुति भी की है. इसके अलावा अन्य भक्ति कार्यक्रम भी पेश किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों को देखकर लोग भाव विभोर हो रहे हैं.

देखें वीडियो
चलंत मूर्ति आकर्षण का केंद्र: इस गौशाला में लोगों को सबसे अधिक आकर्षित चलंत मूर्ति कर रही है. गिरिडीह के चचघरा के रहनेवाले कलाकार पूरण महतो ने इन मूर्तियों का ना सिर्फ निर्माण किया बल्कि साज सज्जा कर अपने सहयोगियों संग चलंत बनाया. इस बार पूरण ने कोरोना काल के दरमियान प्रवासी मजदूरों की परेशानी की झलक दिखाई है. यह प्रस्तुति बहुत ही बेहतर है. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने इस कलाकार को सम्मानित करने की घोषणा कर रखी है. इस मेला के आयोजन के दौरान मेला प्रबंधन समिति के सचिव ध्रुव सोंथालिया, मेला संयोजक मुकेश कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण केडिया, कोषाध्यक्ष संजय भूदोलिया, प्रदीप अग्रवाल, प्रवीण बगड़ीया, मुकेश जालान, सतीश केडिया, दिनेश खेतान, नरेंद्र सिंह, संजय डंगाईच समेत कई लोग सक्रिय रह रहे हैं.
Last Updated : Nov 8, 2022, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details