गिरिडीह:ट्रेन की चपेट में आठ मवेशियों की मौत हो गई. हादसा पचम्बा थाना इलाके के सलैया रेलवे स्टेशन के पास हुआ रविवार दोपहर को हुआ. इसके बाद इसकी सूचना पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह और पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह को दी गई. इन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से रांची के लिए ट्रेन खुली और अभी सलैया स्टेशन पहुंचने वाली थी, इसी दौरान पटरी पार कर रही गाय ट्रेन की चपेट में आ गईं. इस हादसे में आठ गायों की मौत हो गई. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम एक्टिव हुई और सभी मवेशियों को पटरी से हटाते हुए दफनाने का प्रयास शुरू किया.
लोगों में नाराजगी:दूसरी तरफ इस घटना के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. पूर्व मुखिया ठाकुर दास का कहना है कि यह पूरी तरह से रेलवे की लापरवाही का परिणाम है. कहा कि जिस इलाके से ट्रेन गुजरती है वह इलाका भीड़ वाला है. इस इलाके से गुजरते वक्त ट्रेन की रफ्तार कम होनी चाहिए, वहीं पटरी के दोनों तरफ तार का बाड़ा होना चाहिए था, लेकिन इस तरफ ध्यान दिया ही नहीं गया.
पूर्व मुखिया ने कहा कि इससे जुड़ी हुई शिकायत पूर्व में भी उन्होंने रेलवे से की थी लेकिन इस तरफ किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया. रेलवे को इस तरफ से इस मामले पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. जिस इलाके में मवेशी चरते हैं वहां पर बाड़ लगाना जरुरी है. वहीं जिन लोगों के मवेशियों की जान गयी है उन किसानों को मुआवजा देने की भी मांग की जा रही है.