झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में ट्रैक्टर ने मासूम को रौंदा, बच्ची की मौके पर ही मौत - Vivekananda chowk road accident

सरिया थाना क्षेत्र के विवेकानंद चौक के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.

road accident in giridih
भीड़

By

Published : Jan 11, 2021, 11:39 AM IST

Updated : Jan 11, 2021, 11:59 AM IST

गिरिडीह: बगोदर के सरिया थाना क्षेत्र के विवेकानंद चौक के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में 6 साल की एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची का नाम पायल कुमारी है. वह सरिया थाना क्षेत्र के फकरापहाड़ी निवासी मुकेश पंडित की बेटी थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सरिया थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- 12 वर्षों से अर्धनिर्मित पुल हुआ क्षतिग्रस्त, अब नाव बनी सहारा

आजसू नेता अनूप पांडेय ने जताया शोक

जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने परिजनों के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी. इसी बीच विवेकानंद चौक के पास अचानक वो बाइक से गिर गई. सामने से आ रहे ट्रेक्टर ने उसे कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को भी जब्त कर लिया है. मौके पर पहुंचे जिप सदस्य सह आजसू नेता अनूप पांडेय ने घटना को लेकर शोक व्यक्त किया. उन्होंने सरिया में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज नहीं बन पाने और यातायात के नियमों का पालन नहीं करने को दुर्घटना का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि सरिया के बराकर नदी से अवैध ढंग से बालू का उठाव ट्रैक्टरों के माध्यम से जारी है और ज्यादा ट्रीप के आपाधापी में ट्रैक्टर रेस में चलती है. बावजूद पुलिस प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है.

Last Updated : Jan 11, 2021, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details